Shaladarpan Citizen Window उपयोग करने की प्रक्रिया

राजस्‍थान के नागरिकों के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर एक ‘Citizen Window’ का पेज होता है‚ जहां पर Search Schools ‚Search Schemes, School Reports‚ Student Reports‚ Staff Reports आदि की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Shaladarpan Citizen Window

लेखShaladarpan Citizen Window
पोर्टल का नामRaj Shala Darpan
सेवाऐंSearch Schools‚ Schemes/School‚ Student‚ Staff Reports आदि
आधिकारिक पोर्टलwww.rajsaladarpan.nic.in

Services Available on Citizen Window

School SearchSchool Report
Search SchemesStudent Report
PrayasStaff Report
NAS Question BankHelp & Support
Suggestion From Citizen

Search Schools की प्रक्रिया

राजस्‍थान के नागरिकों के लिए अपने बच्‍चों के लिए School Search करने के लिए निम्‍नलिखित प्रकिया का पालन करें:

  • सबसे पहले आपको Raj Shala Darpan के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आप नीचे स्‍क्रॉल करें और Citizen Window के विकल्‍प पर क्‍लिक करें।
  • अब आप पोर्टल के मीनूवार में Search Schools के विकल्‍प पर करें।
  • इसके बाद स्‍कूल का प्रकार चुनें और By District/Block या By PinCode कोई एक विकल्प चुनें।
Shala Darpan School Search
Shala Darpan School Search
  • इसके बाद अन्य जानकारी भरें और Captcha कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में आपके द्‍वारा चुनी गयी जानकारी के अनुसार स्कूल की सूची स्क्रीन पर आ जायेगी।

Schemes Search की प्रक्रिया

  • सबसे उपर बताई गयी प्रक्रिया की भांति Citizen Window पेज पर जाएं।
  • इसके बाद पोर्टल के मीनूवार में Search Schemes के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • अब आपको Gender, Minority, BPL Card आदि जानकारी अपने अनुसार चुनें।
  • इसके बाद आपको Age, Class, Cast Category और Family Income आदि जानकारी दर्ज करें।
  • अंत में Captcha कोड दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर सभी उपलब्ध Schemes की जानकारी आ जायेगी।

School, Student, Staff Reports सर्च प्रक्रिया

अगर आप School, Staff, Student Reports की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

School Reports

  • इसके लिए आप सबसे पहले Shala Darpan पोर्टल के मीनूवार में Reports >> School के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने SCHOOL REPORTS का पेज खुल जाएगा।
  • वहां पर अपने अनुसार School Reports को चेक कर सकते हैं।

Student Reports

  • सबसे पहले Shala Darpan पोर्टल के मीनूवार में Reports >> Student के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने STUDENT REPORTS का पेज खुल जाएगा।
  • वहां पर अपने अनुसार Student Reports को चेक कर सकते हैं।

Staff Reports

  • सबसे पहले Shala Darpan पोर्टल के मीनूवार में Reports >> Staff के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने STAFF REPORTS का पेज खुल जाएगा।
  • वहां पर अपने अनुसार Staff Reports को चेक कर सकते हैं।

Important Links

Staff RegistrationCandidate Registration/Login 
Shala Darpan InternshipStaff Login
Class 5th & 8th Exam

Leave a Comment

Join Whatsapp